नई दिल्ली: सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। मानसून सत्र से पहले आज रविवार को सभी सदनों के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। रविवार को सुबह 11 बजे सरकार की तरफ से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।
रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी निचले सदन के सभी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। मानसून सत्र 19 जुलाई को आरंभ होगा और 13 अगस्त को समाप्त होगा। बता दें कि संसद के हर सत्र से पहले इस तरह की बैठकें बुलाई जाती हैं।
संसद का मानसून सत्र काफी तूफानी रहने की उम्मीद है, जिसमें विपक्ष सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि, महंगाई, बेरोजगारी, कोरोना की वैक्सीनेशन नीति सहित कई मुद्दों पर घेरने के लिए तैयार है। साथ ही इस सत्र में विपक्ष द्वारा दूसरी लहर में सरकार की विफलता, कृषि कानून को लेकर भी मुद्दा उठा सकती है।
Back to top button