भारत

बड़ी खबर: संसद के मॉनसून सत्र से पहले आज होगी सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

नई दिल्ली: सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। मानसून सत्र से पहले आज रविवार को सभी सदनों के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। रविवार को सुबह 11 बजे सरकार की तरफ से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।
READ MORE: 18 जुलाई राशिफल: कन्या राशि वालों को होगा धन लाभ, मकर और कुंभ राशि के जातक रहें सतर्क, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी निचले सदन के सभी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। मानसून सत्र 19 जुलाई को आरंभ होगा और 13 अगस्त को समाप्त होगा। बता दें कि संसद के हर सत्र से पहले इस तरह की बैठकें बुलाई जाती हैं।
READ MORE: आ गया इंडियन ऑयल का नया लुक वाला LPG Gas Cylinder, मिनटों में पता चलेगा कितनी बची है गैस…
संसद का मानसून सत्र काफी तूफानी रहने की उम्मीद है, जिसमें विपक्ष सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि, महंगाई, बेरोजगारी, कोरोना की वैक्सीनेशन नीति सहित कई मुद्दों पर घेरने के लिए तैयार है। साथ ही इस सत्र में विपक्ष द्वारा दूसरी लहर में सरकार की विफलता, कृषि कानून को लेकर भी मुद्दा उठा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button