जगदलपुर। रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। ओडिशा के अरकू के नजारों को निहारने और आनंद लेने के लिए किरंदुल-विशाखापट्टनम ट्रेन में विस्टाडोम कोच जोड़ दिया गया है। आपको बता दें कि यह विस्टाडोम कोच विशाखापट्टनम से शुरू होने वाली दिन की ट्रेन में जुड़कर सिर्फ ओडिशा के अरकू तक ही चलेगी। यहां पहुंचने के बाद यह ट्रेन स्टेशन में यह कोच ट्रेन से अलग हो जाएगा। इसका मतलब है कि यह कोच आगे किरंदुल तक ट्रेन से जुड़कर नहीं जाएगा।
यह ट्रेन किरंदुल से वापस विशाखापट्टनम के लिए निकलेगी। इस दौरान अरकू में यह कोच फिर से ट्रेन से जुड़ जाएगा, जो कि विशाखापट्टनम तक जाएगा। ईको रेलवे ने यह फैसला लिया है। रेलवे के सीनियर डिविजनल कॉमर्शियल एके त्रिपाठी ने इसकी जानकारी दी है।
दूसरी ओर बस्तर के लोग रेलवे के प्रति नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब यह ट्रेन बस्तर तक आएगी तो रेलवे इसमें से विस्टाडोम कोच को अलग क्यों कर रहा है। आखिर बस्तर के लोगों के साथ यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है? लोगों की मांग है कि इस कोच को किरंदुल तक लाया जाए। ताकि बस्तरवासियों को भी इसका लाभ मिल सके।
विस्टाडोम कोच
विस्टाडोम कोच एक अलग तरह के डिब्बे हैं। इन डिब्बों में कांच की चौड़ी खिड़कियां होती हैं। यहां तक कि छतें भी कांच की होती हैं। पारदर्शी छत आकर्षण का केंद्र होता है। इससे यात्री रास्ते भर प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं। लोग विस्टाडोम कोच को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। मगर हां, इस कोच में यात्री सिर्फ दिन में ही आनंद ले सकते हैं।