Uncategorized

Big News:पदक विजेता पॉवर लिफ्टरों को मिलेगी सरकारी नौकरी, सीएम बघेल ने दिया आश्वासन

भिलाई। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पॉवर लिफ्टिंग में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ सरकार नौकरी देगी। इस संबंध में शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेले पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान संघ की मांग पर आश्वस्त किया है। नियमानुसार इन खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया है। Power Lifting

बता दें छत्तीसगढ़ के पॉवर लिफ्टरों द्वारा राज्य सहित राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है। हाल ही में कोयंबटूर में हुई एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी छत्तीसगढ़ के पावर लिफ्टरों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया था। इसके अलावा हाल ही खेली गई अलग अलग प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ के पावर लिफ्टरों का प्रदर्शन शानदार रहा।  Power Lifting

READ MORE: भेंट मुलाकात अभियान: CM बघेल ने की नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना करने की घोषणा, बच्चों में दौड़ी खुशियों की लहर

शनिवार को अंतरराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टर व भारतीय टीम के कोच कृष्णा साहू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास रायपुर में एशियन पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता के रजत पदक विजेता अन्तरराष्ट्रीय पॉवर लिफ़्टर कु. ममता रजक, संतोषी मांझी, नस्कर टण्डन, महेश पटेल, आसिफ़ अली, जयदीप साहू, मयंक सोनी, राजकुमार खाती, संतोष देवांगन, श्रीनू राव, ख़ुशाल पटेल, नूतन, लकी कुमारी, गुरदीप कौर, कुणाल देशलहरे, रौनक़, रणजीत तांडी सहित छत्तीसगढ़ के पदक विजेता पॉवर लिफ़्टरों ने मुख्यमंत्री पेश बघेल से भेंट की।

इस अवसर पर कृष्णा साहू ने मुख्यमंत्री से पदक विजेता खिलाड़ियों को शासकीय नौकरी प्रदान करने की मांग की। इसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल सहमति देते हुए पदक विजेता पॉवर लिफ्टरों का उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया। यही नहीं सीएम बघेल ने हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button