बीजापुर मुठभेड़ बड़ा अपडेट: बस्तर का जंगल दहला, 12 नक्सली ढेर, 3 वीर जवान शहीद
बीजापुर/बस्तर: नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़ पर आईजी बस्तर ने दूसरा आधिकारिक अपडेट जारी किया है। ताज़ा जानकारी के अनुसार, मारे गए माओवादियों की संख्या बढ़कर कुल 12 हो गई है। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।
12 माओवादी कैडरों के शव बरामद
सर्चिंग के दौरान मौके से अब तक 12 माओवादियों के शव मिले हैं। इससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है। इलाके में अब भी तलाशी अभियान चल रहा है और संख्या बढ़ सकती है।
भारी हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के जिन हथियारों को कब्जे में लिया है, उनमें शामिल हैं –
* LMG मशीन गन
* SLR राइफलें
* INSAS राइफलें
* 303 राइफलें
ये बरामदगी इस बात का संकेत है कि माओवादी बड़ी वारदात की तैयारी में थे।
बीजापुर DRG के 3 जवान शहीद
सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की, लेकिन मुठभेड़ में तीन वीर जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया। शहीद हुए जवानों की पहचान इस प्रकार है:
1. प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, DRG बीजापुर
2. आरक्षक दुकारू गोंडे, DRG बीजापुर
3. जवान रमेश सोड़ी, DRG बीजापुर
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन को और तेज़ कर दिया है।
* लगातार कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है
* आसपास के इलाकों में अतिरिक्त रीइन्फोर्समेंट टीमें भेज दी गई हैं
* जवानों की टीमें खेत, जंगल और पहाड़ी इलाक़ों में नक्सलियों की तलाश में जुटी हैं
अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन अभी जारी रहेगा और आने वाले घंटों में और जानकारी सामने आ सकती है।
