रायपुर। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर एक फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम है ‘द अजीत जोगी’। बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने इस फिल्म में अपनी आवाज दी है। इस फिल्म के लिए मुंबई में एक गाने की रिकॉर्डिंग भी हुई है, जिसे उदित नारायण ने आवाज दी है। फीमेल सिंगर ऋतु पाठक ने गाने में उनका साथ दिया है।
फिल्म के डायरेक्टर देवेंद्र जांगड़े ने कहा कि उन्होंने मुंबई में फिल्म के गाने की रिकॉर्डिंग की। यहां उदित नारायण के साथ रिकॉर्ड किए गए गाने का बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस रहा है। हेमलाल चतुर्वेदी ने फिल्म का म्यूजिक दिया है। इस गाने के म्यूजिकल पार्ट में छत्तीसगढ़ी फील लाने की कोशिश की गई है। गायक उदित नारायण ने भी फिल्म के म्यूजिक को काफी सराहा है।
उदित ने कहा- बहुत खुशी की बात है
कुछ दिन पहले ही फिल्म के मेकर्स ने उदित नारायण से मुलाकात की थी। उन्होंने उनसे मुलाकात कर यह बताया कि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर एक फिल्म बनाई जा रही है जिसमें उन्हें गाना गाना है। इसे स्वीकार करते हुए उदित नारायण ने कहा यह बेहद खुशी की बात है। जब गाने की रिकॉर्डिंग हो गई इसके बाद भी उदित नारायण इस पूरे प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड नजर आए।
शूटिंग हुई शुरू
हाल ही में, फिल्म का मुहूर्त रायपुर में किया गया। इस अवसर पर अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी भी उपस्थित थे। फिल्म मेकर्स का कहना है कि फिल्म की शूटिंग शुरू की जा चुकी है। इस साल के आखिर में यह प्रोजेक्ट पूरा किया जा सकता है।
कहा जा रहा है कि कास्टिंग टीम ने अजीत जोगी का किरदार निभाने के लिए बॉलीवुड एक्टर्स को फाइनल कर लिया है, मगर अब तक किरदार निभाने वाले नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
सीएम बनने तक का सफर
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का बचपन मरवाही इलाके के गांव में बीता। अजीत जोगी ने बहुत ही गरीब परिवार में जन्म लिया था। उन्होंने पहले अपनी स्कूलिंग की उसके बाद कॉलेज में प्रोफेसर की नौकरी की। तब उन्होंने यूपीएससी क्रैक किया और आईपीएस का रैंक हासिल किया।
उन्होंने एक बार फिर से एग्जाम देकर आईएएस का पद भी हासिल किया। राजीव गांधी के कारण अजीत जोगी राजनीति में आए। उन्होंने सांसद, विधायक और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री तक का सफर भी तय किया। 29 मई 2020 को अजीत जोगी का निधन हो गया था।
आपको बता दें कि उनकी बायोपिक में उनके जीवन के बहुत से रोचक किस्से नजर आएंगे।
Back to top button