रायपुर| भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कल 10 मई की शाम 4 बजे राज्यपाल अनुसुईया उईके से मुलाकात करेगा। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा और रायपुर शहर जि़ला भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी रहेंगे।
Read More: छत्तीसगढ़: शराब की ऑनलाइन बुकिंग के लिए टूट पड़े शौकिन, चंद मिनटों में क्रेश हुआ पोर्टल…
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान राज्य में टीकाकरण को लेकर बनी स्थितियों पर चर्चा होगी। विपक्ष द्वारा यह भी बताया जाएगा कि मुख्यमंत्री से कोरोना टीकाकरण पर चर्चा करने के लिए समय मांगा गया था, जो 4 दिन बाद दिया गया। वह भी वर्चुअली।
Read More: क्या नेता और क्रिकेटर सब पर कोरोना का कहर, हार्दिक और पीयूष ने खोए अपने पिता
भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलेगा तो वहीं रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में जिला प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिलकर कोरोना महामारी पर नियंत्रण और टीकाकरण के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेगा।
Read More: शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही कोरोना की चपेट में आये CM एन रंगासामी, अस्पताल में कराया गया भर्ती