बीजेपी के डिजिटल वॉरियर्स, पढ़िए कैसे भाजपा की गारंटी को जन जन तक पहुंचाया
विधानसभा चुनाव 2023 सम्पन्न हो गया है और इसमें भारतीय जनता पार्टी ने अप्रत्याशित जीत हासिल करते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। आज से चार माह पूर्व कोई भी पूर्ण विश्वास से ये नही कह सकता था कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापस लौटेगी। सभी के जुबान पर एक ही बात थी कि कांग्रेस की भूपेश सरकार निश्चित तौर पर अपनी दूसरी खेलेगी भले ही बीजेपी की पूर्व सीटों में सुधार हो जाए लेकिन हर हाल में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार की वापसी तय है।
इसमें कोई संदेह नही कि भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय और क्षेत्रीय नेतृत्व ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ सत्ता में वापसी की बल्कि 56 सीटें प्राप्त करने का रिकार्ड भी बनाया। वैसे तो बीजेपी में एक से बढ़कर एक धुरंधर रणनीतिकार और बड़े बड़े थिंक टैंक है लेकिन बीजेपी अपने अदने से कार्यकर्ताओं से कैसे उनका शत-प्रतिशत योगदान लेना है बहुत अच्छे से जानती है। सोशल मीडिया के अपने सबसे ताकतवर वारियर्स टीकू साहू आक्रामक लेखन क्षमता और निर्भिकता से सरकार को घेरने प्रश्न करने की उसके अंदाज से प्रदेश के सभी प्रमुख नेतागण परिचित थे।
चुनाव के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने टीकू साहू को पार्टी में दायित्व देकर सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी के विचारधारा और घोषणाओं को प्रदेश के आखिर छोर के लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया। बताते चले कि टीकू साहू विभिन्न अखबारों में ग्राफिक्स डिजाइनर के रुप में लगभग 18 साल अपनी सेवाएं दी है जिसके कारण उसके लेखन शैली में व्यंग्य और सकारात्मक संदेश लोगो तक पहुंचता था। कई बार सत्तारुढ़ कांग्रेस के नीतियों और योजनाओं को लेकर तीखा प्रहार करने के कारण उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ा। अपनी तीखेपन स्पष्टवादिता के चलते कांग्रेसी नेता इतने नाराज हो गए कि उन्हें बिलासपुर सेन्ट्रल जेल तक भिजवा दिया गया। उन्होंने जो अखबार की एजेंसी ली थी उसे भी कांग्रेस नेताओं द्वारा दबाव बनाते हुए हटवा दिया गया।
इसके बावजूद टीकू साहू का पार्टी के प्रति समर्पण किन्चित मात्र भी कम नही हुआ और पहले से और मुखर होकर कांग्रेस के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहे। मतदान के पहले एवं बाद में टीकू उन गिने चुने लोगों में से रहे जिसे पूर्ण विश्वास था कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापसी करेगी। इसे संयोग कहे या कुछ और ये टीकू साहू जैसे कर्मठ निष्ठावान सोशल मीडिया वारियर्स का कड़ी मेहनत ही है जो आज भारतीय जनता पार्टी एक बार पुनः प्रदेश की बागडोर सम्हालने जा रही है।