उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी अब इन राज्यों में सरकार गठन करने पर मंथन कर रही है। इस क्रम में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनके आवास पर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता तथा संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद रहे।
अब इस बीच छत्तीसगढ़ के लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रहे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को भाजपा द्वारा सर्वसम्मति से राष्ट्रपति बनाने की अफवाहें फैल रही हैं। इससे जुड़ी एक पेपर कटिंग वायरल हो रही है जिसमें डॉ. रमन सिंह को राष्ट्रपति बनाने जैसी बात कही गई है।
इस पेपर कटिंग में लिखा है, “छत्तीसगढ़ के लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रहे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को भाजपा ने राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया है। इस बारे में आज होली के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसमें राष्ट्रपति पद के लिए विभिन्न नामों पर चर्चा की गई। जिसमें डॉ. रमन सिंह के नाम पर सर्वसम्मति बन गई। भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व के इस फैसले से छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है और डॉ. रमन सिंह के बंगले पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। स्थिति यह है कि उनके निवास पर उमड़ी भारी भीड़ के कारण चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गई है और उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता होली के साथ ही दीपावली बना रहे है और लगातार पटाखे चलाकर डॉ. रमन सिंह जिंदाबाद के नारे लगा रहे है। डॉ. रमन सिंह के समर्थकों की भीड़ के कारण यातायात बाधित होने पर पुलिस को वहां मोर्चा संभालना पड़ा है और सड़क खाली कराने के लिए हल्का लाठी चार्ज भी करना पड़ा है।”
इस पेपर कटिंग के वायरल होने के बाद हर तरफ इसी विषय में चर्चा हो रही है। ये पेपर कटिंग वायरल हो रही है लेकिन गुप्तचर इसकी पुष्टि नहीं करता। वायरल हो रही यह खबर होली न्यूज़ भी हो सकती है।