4 पहाड़ी कोरवा मौत केस में भाजपा जन प्रतिनिधि मंडल मिला राज्यपाल से
मुख्यमंत्री को अपने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं
रायपुर। भाजपा जनप्रतिनिधि मंडल आज राजभवन पहुंचा कर राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से मुलाकात की। आधे घंटे तक बीजेपी नेताओं और राज्यपाल के बीच बातचीत हुई जिसमें पहाड़ी कोरवा की सामूहिक आत्महत्या को लेकर शिकायत की गई।
घटना के बाद नेताओं ने मीडिया से कहा कि चार पहाड़ी कोरवा की मौत दर्दनाक घटना है। अभी तक मुख्यमंत्री पीड़ितों से मिलने तक नहीं पहुंचे हैं। इस घटना की सूक्ष्म जांच नहीं होगी तब तक सच्चाई सामने नहीं आएगी।
इसी तरह नेताओं का तर्क था कि प्रदेश में रोजगार मूलक विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। खाद्यान्न वितरण भी समुचित रूप से नहीं हो पा रहा है जिसके कारण ऐसी हृदय विदारक घटनाएं हो रही हैं । ऐसे में मुख्यमंत्री को अपने पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।
भाजपा जन प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नाराय़म चंदेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमकौशिक सहित विधायक उपस्थित थे।