अबिंकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में बुधवार को भाजपा भवन में पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने अकलतरा में हुए दुष्कर्म मामले को लेकर एक प्रेस वार्ता की।
इस प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद नेताम ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कलेक्टर, एसपी और थाना प्रभारियों के ट्रांसफर को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व राज्यसभा सांसद नेताम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रदेश में कलेक्टर, एसपी, थाना प्रभारियों और अन्य अधिकारियों पर आईपीएल टीम की तरह बोली लगाई जा रही है। इससे पहले राज्य में ऐसा कुछ कभी भी नहीं हुआ है। लेकिन अब प्रदेश में कलेक्टर और एसपी की बोली लगाकर अपनी पोस्टिंग करा रहे हैं।