छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

किसानों की लड़ाई लड़ने पहुंचे BJP नेता आपस में भिड़े, जमकर हाथापाई

छत्तीसगढ़ में भाजपा किसान मोर्चा ने की खाद की किल्लत को लेकर सोमवार को प्रदेशभर में मोर्चा किया। छत्तीसगढ़ के प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस दोनों में जमकर खींचातानी हो रही है।जहाँ प्रदेश के दो दलों के बीच आपसी खींचातानी तो हो ही रही है वहीं एक ही दल के दो गुटों में भी एक जुटता देखने को नहीं मिल रही है। किसानों की लड़ाई लड़ने पहुंचे भाजपा नेताओं के दो गुट ही आपस में भिड़ गए।पूर्व मंत्री और भाजपा जिला महामंत्री के बीच ऐसी लड़ाई हुई कि दोनों ने एक दूसरे को देख लेने तक की धमकी दे डाली।

घेरने की बनाई थी योजना

जानकारी के अनुसार,भाजपा ने सरकार को खाद वितरण में गड़बड़ियों का आरोप लगाकर घेरने की योजना बना डाली थी और इसी सिलसिले में जिलेवार भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता किल्लत को लेकर एकत्रित हुए थे।इस दौरान बेमेतरा जिले के नवागढ़ में में पूर्व मंत्री दयालदास बघेल और भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान आपस में ही प्रदर्शन के दौरान भिड़ गए।

पहले थे कट्टर समर्थक

दोनो नेताओं की बीच ऐसा विवाद हुआ कि इसकी चर्चा आसपास आग की तरह फैल गई।विवाद होता देख लोगों की भीड़ वहाँ इकट्ठा हो गई।जब दोनों नेताओं के बीच का झगड़ा बढ़ने लगा तो इसे रोकने एवं बीच-बचाव करने के लिए अन्य नेताओं व सुरक्षाकर्मियों को आना पड़ा।कहा जाता है या कहें बताया जाता है कि एक समय ऐसा था जब विकास धर दीवान,दयालदास बघेल के कट्टर समर्थक थे किंतु अब हालात बता रहे हैं कि अब उनके बीच वो पहले वाला जुड़ाव नहीं रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button