छत्तीसगढ़

बीजेपी विधायक हुए कोरोना संक्रमित, पत्नी के साथ लिया था बूस्टर डोज, अब पॉजिटिव होने की दी जानकारी

भिलाई। छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब कोरोना की तीसरी लहर में वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि विधायक भसीन ने 10 जनवरी को अपनी पत्नी के साथ बूस्टर डोज लिया था। वहीं, पत्नी की तबीयत ठीक बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, विधायक भसीन सर्दी-खांसी से ग्रस्त हुए जा जिसके बाद बुधवार को सुबह उन्होंने सैंपल दिया था, जिसके बाद रात को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। चुनाव से लगातार ग्राउंड में उतरे भसीन कोरोना संक्रमित हुए हैं।
READ MORE: ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में आयुष्मान खुराना के साथ इंटीमेट सीन करने पर वाणी कपूर ने दिया बयान – कहा की ये सब करना करना कभी आसान नहीं
रोजाना लोगों से मेल-मुलाकात की वजह से उनके संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। 74 वर्षीय विधायक भसीन ने कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद कहा कि अभी तबीयत ठीक है, होम आइसोलेशन में हूं।
प्रदेश में दुर्ग जिला रायपुर के बाद दूसरा बड़ा हॉट स्पाट बन गया है। एक जनवरी को दुर्ग जिले में 24 कोरोना संक्रमित मिले थे। तब से लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। 2 जनवरी को 33, 3 को 38 और 4 जनवरी को 90 मिले थे।
फिर अचानक 5 जनवरी को आंकड़ा 196 तक पहुंच गया। इसके बाद 6 जनवरी को यह आंकड़ा 293 को पहुंच गया। 8 जनवरी को आंकड़ा 463 पर पहुंच गया। 11 जनवरी को यह आंकड़ा 922 और 12 जनवरी को 800 तक पहुंच चुका है।

Related Articles

Back to top button