गुप्तचर विशेषबिग ब्रेकिंगसियासत

ममता के खिलाफ बीजेपी का खेला, अदालत की दहलीज लांघ चुनावी रण में उतरी प्रियंका टिबरेवाल

बंगाल की धरती पर उपचुनाव की बिसात बिछ चुकी है पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट जहां से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ने वाली हैं इस पर सबकी नजर है दरअसल ममता बनर्जी ने उपचुनाव का पर्चा दाखिल कर दिया है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी के खिलाफ अपनी पार्टी से प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है।

the guptchar
the guptchar

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी BJP सुबह अधिकारी से हार के बाद ममता बनर्जी को उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमानी पड़ रही है। ममता नंदीग्राम में विधानसभा की सीट हार चुकी है। इसके बाद उनके विश्वसनीय सोपानदेव चट्टोपाध्याय ने भवानीपुर दीप छोड़ दी। ताकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां से चुनाव लड़ सके ममता बनर्जी के लिए चुनाव काफी अहम बताया जा रहा है क्योंकि बंगाल का बॉस बने रहने के लिए उन्हें विधानसभा की सदस्यता लेनी जरूरी है और यह तभी संभव है जब वह इस चुनाव को जीती है।

the guptchar
the guptchar

आपको बता दें कि ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल बीजेपी के केंद्रीय मंत्री रह चुके बाबुल सुप्रियो की कानूनी सलाहकार रह चुके हैं। अगस्त 2014 में बीजेपी में यह शामिल हुई थी।2015 में उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर वार्ड संख्या 58 से कोलकाता नगर निगम का चुनाव भी लड़ा था लेकिन टीएमसी के स्वपन उनको शिकस्त हासिल हुई थी।

READ MORE Tarak mehta ka ulta chashma: टप्पू और बबीता जी के अफेयर की खबर आई सामने, Social Media पर मीम्स की बाढ़

Related Articles

Back to top button