छत्तीसगढ़

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तय की प्रैक्टिकल की तारीख, जानिए कब से होंगी बोर्ड की परीक्षाएं… 

छत्तीसगढ़ में दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड की मुख्य परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह से शुरू जाएंगी और उनके प्रैक्टिकल एग्जाम भी 10 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल में परीक्षा के आयोजन को लेकर परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में प्रैक्टिकल की तारीख निर्धारित की गई। माशिमं ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। अफसरों ने कहा कि इस महीने ही बोर्ड परीक्षा की विस्तृत समय-सारणी जारी कर दी जाएगी।
READ MORE: प्रशासन की कार्रवाई को मिला हाईकोर्ट का तगड़ा झटका, हुक्का बार पर नहीं लगेगा प्रतिबंध, कहा- कानून के बिना नहीं लगा सकते रोक
जानकारी के लिए बता दें कि सीजी बोर्ड के तहत प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 10 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जाएगा। इस बीच स्कूलों को सभी छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा और प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षा समाप्त कर लेनी होगी।
READ MORE: प्रदेश में कर्मचारियों के मिलेगी बकाए वेतन की चौथी किश्त, इस तारीख तक होगा भुगतान.. 
अफसरों का कहना है कि सीजी बोर्ड के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। लेकिन अभी दिन निर्धारित नहीं की गई है। परीक्षा को लेकर समय-सारणी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जारी कर दी जाएंगी। मगर बोर्ड परीक्षा 3 या 4 मार्च से शुरू होने की आशंका जताई जा रही है।
READ MORE: महिला ने की ननद की पिटाई, बीच-बचाव करने आई सास को दी जान से मारने की धमकी, इस बात को लेकर हुई नाराज…
ज्ञात हो कि दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए नियमित छात्रों के आवेदन समाप्त हो चुके हैं। इन नियमित छात्रों की संख्या करीब 6.82 लाख तक है। वहीं, प्राइवेट छात्रों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। 7 दिसंबर तक विशेष विलंब शुल्क के साथ फार्म स्वीकार कर लिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button