कानपुर में जोरदार धमाका: मस्जिद के पास विस्फोट से मची अफरा-तफरी, 6 लोग घायल

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में आज शाम को एक भीषण धमाका हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। यह विस्फोट मार्कस मस्जिद के पास हुआ, जिसमें करीब 5 से 6 लोग घायल हो गए हैं। धमाके की चपेट में दो स्कूटर भी आ गए, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, अचानक तेज आवाज के साथ हुए इस धमाके से आसपास के घरों और दुकानों में भी हलचल मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम और बम स्क्वॉड मौके पर पहुँच गए हैं। इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है और फॉरेंसिक विशेषज्ञ यह पता लगाने में जुटे हैं कि धमाका किसी तकनीकी खराबी से हुआ या इसमें कोई संदिग्ध तत्व शामिल है।
घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और पूरे इलाके की सघन तलाशी ली जारही है।