छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगसियासत

CG Breaking: नहीं रहे पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ. शक्राजीत नायक, रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था उपचार

रायपुर। पूर्व विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ शक्राजीत का नायक का निधन हो गया है। बता दें की पूर्व सिंचाई मंत्री कोरोना संक्रमित होने के बाद पिछले एक महीने से रायपुर स्थित बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती थे।

READ MORE: प्रदेश में ब्लैक फंगस का कहर जारी, एक दिन में 18 मरीजों की मौत, मिले 133 नए संक्रमित मरीज

READ MORE: छत्तीसगढ़ में गैंगरेप : अधेड़ समधी ने किया समधन का रेप, फिर रिश्तेदार संग मिलकर गैंगरेप को दिया अंजाम

पिछले एक महीने से हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। वे रिकवर नहीं कर पा रहे थे। परिजनों के मुताबिक उनका ब्लड प्रेशर स्थिर नहीं हो पा रहा लेकिन आज सुबह 9.40 बजे उनका निशान हो गया।

READ MORE:  Fuel price: आज फिर पेट्रोल-डीजल के कीमतों में लगी आग, कीमत जानकर निकले घर से बाहर

डॉ . शक्राजीत नायक, शक्राजीत नायक के अतीत का पन्ना भी सरकारी नौकरी के साथ जुड़ा हुआ है। वे 1969 नागपुर विश्वविद्यालय में प्राणीशास्त्र के प्राध्यापक थे। 1978 वे छत्तीसगढ़ आ गए और कृषि व सामाजिक कार्य में शामिल हो गए।

READ MORE: 29 मई राशिफल : इन राशियों पर माँ लक्ष्मी की बरसने वाली है कृपा, दूर होंगे सभी दुःख, जानिए अपने राशि का हाल

1980 में उन्होंने भाजपा प्रवेश किया व जनता पार्टी रायगढ़ जिले के महामंत्री बने। वे दो बार पार्टी से जिलाध्यक्ष रहे। 1990 में पहली बार वे विधायक बने, जिसके बाद कई बार वे रायगढ़ की सीट पर विधायक चुने गए। साल 2001 में उन्होंने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया और जोगी सरकार में वे जलसंसाधन विभाग के राज्यमंत्री बन गए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button