बिग ब्रेकिंगभारतमेडिकल

BREAKING: कोरोना से जंग में मिला नया हथियार, जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में मिली मंजूरी

कोरोनावायरस से जंग लड़ने के लिए भारत को एक नया हथियार मिल गया है। भारत सरकार ने अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्‍सीन को भारत में इमरजेंसी उपयोग की मंजूरी दे दि है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है।
READ MORE: संभल जाइये! अब कोरोना डेल्टा वैरिएंट के साथ बच्चों में RS वायरस नामक नया खतरा
Theguptchar
आपातकालीन इस्‍तेमाल की मंजूरी पाने वाली यह पांचवी वैक्‍सीन है। सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्‍ड (ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका), भारत बायोटेक की कोवैक्‍सीन और डॉ रेड्डीज की स्‍पूतनिक वी (रूस में डिवेलप) पहले से ही उपलब्‍ध हैं। सिप्‍ला को भी मॉडर्ना की वैक्‍सीन के इम्‍पोर्ट की इजाजत मिल चुकी है।
READ MORE: Tokyo Olympic: चौथे स्थान पर रही गोल्फर अदिति अशोक, सबकी नजरें नीरज चोपड़ा और बजरंग पुनिया पर

कैसे काम करेगी वैक्सीन-
जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) की वैक्‍सीन कोविड-19 देने वाले SARS-CoV-2 वायरस के जेनेटिक मैटीरियल का इस्‍तेमाल करके बनाई गई है। इसे Ad26.COV2.S कहते हैं। यह वायरस के जेनेटिक कोड का प्रयोग स्‍पाइक प्रोटीन बनाने के लिए करते हैं। कई और वैक्‍सीन भी इसी तरीके से प्रोटेक्‍शन प्रदान करती हैं।
READ MORE: पत्नी के चरित्र पर हुआ शक तो पति ने ली अग्नि परीक्षा, पहले कपूर से जलाया फिर पिलाया जहर
एक बार शरीर में वैक्‍सीन पहुंच जाए तो यह बीमारी के खिलाफ ऐंटीबॉडीज तैयार करने का निर्देश देती है। चूंकि वैक्‍सीन में वायरस का पूरा जेनेटिक मैटीरियल नहीं होता, इसलिए वह लोगों को बीमार नहीं बना सकतीं। ऐसे में जब इम्‍युन सिस्‍टम जो ऐंटीबॉडीज बनाता है,वह असल वायरस को पहचान लेती हैं और उससे लड़ती हैं। इस तरह से कोरोना की लड़ाई में भारत एक कदम और आगे बढ़ गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button