छत्तीसगढ़ के 12वीं के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है।12वीं बोर्ड के नतीजे आज घोषित कर दिये गए हैं। इस बार ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया गया है। आज दोपहर 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने रिजल्ट घोषित किया । इस बार 12वीं के परीक्षा में 97.43% विद्यार्थी पास हुए हैं। 12वीं के विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.inऔर results.cg.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं।
बता दें कोरोना महामारी के चलते छात्रों ने घर बैठे ही ऑनलाइन परीक्षा दी थी। स्कूलों को सेंटर बनाए गए थे । इन्हीं सेंटर्स से छात्रों को 1 जून से 5 जून तक उत्तरपुस्तिका और प्रश्न पत्र लेकर घर से लिखकर 5 दिनों में वापस जमा करना था।
कैसे करें चेक
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद CGBSE कक्षा 12 बोर्ड परिणाम के टैब पर क्लिक करना होगा। लॉग इन करने और परिणाम प्राप्त करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, पंजीकरण संख्या या सत्यापन कोड दर्ज करना होगा। कुछ आवश्यक विवरण जमा करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। स्टूडेंट्स परिणाम डाउनलोड कर आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट निकाल कर रख सकते हैं।