भारत

भाईचारे की मिसाल! मुस्लिम शख्स की मौत, हिंदुओं ने किया ऐसा काम, हर ओर हो रही चर्चा

केरल के मलप्पुरम में सांप्रदायिक सौहार्द की एक ऐसी मिसाल देखने को मिली है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। दरअसल, मलप्पुरम में एक मंदिर समिति ने इलाके में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की मौत के बाद मंदिर में होने वाले उत्सव और समारोह को रोक दिया था।
मौत की खबर ऐसे समय आई जब मंदिर में उत्सव चल रहा था और बैंड-बाजे बज रहे थे। जिसके बाद फौरन फेस्टिवल से जुड़ी हर चीज पर रोक लगा दी गई। इसके साथ ही समिति के सदस्य मृत व्यक्ति के के घर पहुंचे और मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त की।
मलप्पुरम में इस घटना के समय, इस घटना के समय त्रिपांगोडे बिरंचिरा पुन्नस्सेरी भगवती मंदिर में थलप्पोली उत्सव मनाया जा रहा था। इस दौरान पड़ोस के एक मुस्लिम बुजुर्ग हैदर अली का निधन हो गया, जिसके बाद आयोजकों ने त्योहार को रोकने का फैसला किया।
मंदिर समिति के उपाध्यक्ष एमवी वासु ने कहा, ”हैदर के हमारे साथ-साथ गांव के हिंदू समुदाय से भी अच्छे संबंध थे, वह कभी लकड़ी का व्यापारी था और मंदिर के ठीक सामने रहता था। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे हमें सूचना मिली कि हैदर का निधन हो गया है। कोरोना नियमों में ढील के बाद मंदिर में उत्सव चल रहा था और रास्ते में कई जुलूस निकल रहे थे। लेकिन हैदर की मौत के बाद हमने इसे स्थगित कर दिया।” स्थानीय पंचायत सदस्य पी मुस्तफा ने कहा कि मंदिर के फैसले की सभी ने सराहना की।

Related Articles

Back to top button