कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के युवक युवतियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है। यहां कोंडागांव के जिला रोजगार कार्यालय लाईवलीहुड कॉलेज डोंगरीपारा कोण्डागांव में कार्यालय रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार 09 दिसंबर 2021 को प्रातः 10.30 से शाम 3 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार, इस रोजगार मेले में 309 पदों पर बेरोजगार युवाओं की बंपर भर्ती की जायेगी। इसमें फायर सेफ्टी एण्ड डिसास्टर्स मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा फायर मैन के 20, सेक्यूरिटी गार्ड के 100, ड्राईवर के 10, फ्यूजन माईक्रोफाईनेंस द्वारा फील्ड ऑफिसर के 15, फिल्ड ऑफिसर के 10, आटा कम्यूटर एजुकेशन प्रा. लि. जगदलपुर द्वारा कम्यूटर टीचर के 02, काउन्सलर के 02 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रथम एजुकेशन फउण्डेशन धमतरी द्वारा हॉस्पिटालिटी के 50, इलेट्रिकल के 50, ब्यूटी पार्लर के 50 पदों पर भर्तियां होंगी।
बता दें कि इस मेले में 08वी पास से लेकर स्नातकों को भी नौकरी का सुनहरा मौका दिया गया है। जो भी बेरोजगार युवक युवतियां रोजगार मेले में रोजगार प्राप्त करने के लिए इच्छुक हैं वे निर्धारित तिथि पर रोजगार मेले में उपस्थित होेकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
कांकेर – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कांकेर में 30 नवम्बर को सवेरे 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाने वाला है। इसमें निजी क्षेत्र के नियोजक 136 पदों पर भर्ती करेंगे। इन भर्तियों में फायर मेन के 20 पद, सेक्युरिटी गार्ड के 100 पद, वाहन चालक के 10 पद तथा रिलेशनशिप एक्सक्यूटीभ और असिस्टेंट एक्सक्यूटिव के 3-03 पद शामिल हैं जिनकी भर्ती की जाएगी।
जो भी आवेदक इच्छुक हैं वे निर्धारित प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होकर अपने पूरे बायोडाटा के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। नियोक्ता प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्राथमिक चयन करेंगे फिर साक्षात्कार लिया जायेगा।
Back to top button