Business

Business News:Paytm ने लॉन्च किया अपना नया फीचर Photo QR, जानिए क्या है इसके फायदे और कैसे करे इस्तेमाल..

नई दिल्ली। भारत में एक वक्त था जब हाथ से पैसे देकर चीजें खरीदी जाती थी लेकिन जब से डिजिटलीकरण का दौर आया है तब से हमारी शॉपिंग की आदतों में काफी बदलाव आए हैं अब वह दौर है जब छोटे से खेले में फल खरीदने से लेकर बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल्स तक हम क्यू आर कोड स्कैनिंग के जरिए सामान खरीदते हैं।   Paytm

कई बार ऐसा होता है कि अलग-अलग दुकानों पर अलग-अलग त्योहार का इस्तेमाल करने से ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और समय की भी बचत नहीं हो पाते इसी समस्या को ध्यान में रखकर पेटियां अपना एक नया फीचर लॉन्च करने वाला है जिसका नाम फोटो क्यों और है इसके जरिए आप अपने तरीके से पेमेंट करने की सुविधा पा सकते हैं।  Paytm

Photo QR और आखिर क्या है

हम पहले भी अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए नए नए फीचर लाता रहा है इन्हीं विचारों में से एक फोटो कQRभी है। दरअसल सामान्य QR का ही नया और बेहतर वर्शन Photo QR है. इस फ़ीचर का इस्तेमाल कर कारोबार मालिक अपने QR को पसंद के मुताबिक बना सकते हैं। आपको बता दे की अब तक 20 लाख यूजर इसका इस्तेमाल कर रहे है।

इस फीचर की यह विशेषता है कि दुकानदार इसमें अपने अनुसार मनचाही फोटो जोड़ सकता है। अलावा इसमें दुकान का नाम दुकान मालिक का फोन नंबर भी शामिल किया जा सकता है। ग्राहकों को बेहतर विकल्प तो देता ही है साथ ही ग्राहक और दुकान के बीच बेहतर संबंध बनाने में भी मदद करता है।

READ MORE: Gyanvapi Despute Hearing: ज्ञानवापी केस में फिर हो रही सुनवाई, ‘शिवलिंग पूजा’ की मांग, जानिए कब होगा फैसला… 

इसे इस्तेमाल करने के बाद की जाए तो इस्तेमाल करना काफी आसान है क्यू आर कोड में आप अपनी मनचाही फोटो या फिर अपनी गैलरी में सेव किसी भी तरह की फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं।साथ ही, Paytm फ़ॉर बिज़नेस ऐप गैलरी में Photo QR कस्टमाइजेशन पेज पर मौजूद सुंदर तस्वीरों में से भी कोई फ़ोटो चुन सकते हैं। इनमें त्योहारों, ऐतिहासिक इमारतों की तस्वीरें शामिल हैं।

कैसे किया जाता है इस्तेमाल

व्यापारी को सबसे पहले अपना पसंदीदा फ़ोटो इस्तेमाल करके अपना Photo QR बनाना पड़ता है। Photo QR बन जाने के बाद, व्यापारी उसका डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं और अपने कस्टमर के साथ शेयर भी कर सकते हैं। कस्टमर उस डिजिटल कॉपी को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा, व्यापारी Photo QR का स्टिकर और स्टैंड ऑर्डर भी कर सकते हैं, जिसको दुकान पर लगाकर पेमेंट ले सकते हैं।

यह सामान्य QR कोड की तरह महज पेमेंट का एक तरीका भर नहीं है. इसके साथ एक और अच्छी बात है कि यह कारोबार को बढ़ाने के अलावा ग्राहकों को भी अच्छा अनुभव देती है। Photo QR के इस्तेमाल करने वाले ग्राहक भी पूरी तरह से आश्वस्त रहते हैं. ग्राहकों के मन में कोई दुविधा या शंका नहीं रहती है कि उन्होंने सही QR कोड पर ही पैसे चुकाए हैं या नहीं।

Related Articles

Back to top button