पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही जारी अटकलों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जवाब दे दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बुधवार को हुई मुलाकात के बाद से कैप्टन के भाजपा में शामिल होने के अटकले लगाई जा रही है।
फिलहाल, कैप्टन ने इन सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं क्योंकि उनसे इतना अपमान सहा नहीं जा रहा है।
मालूम हो कैप्टन मंगलवार को दिल्ली आए थे तब उन्होंने किसी भी नेता से मुलाकात की बात को खारिज किया था लेकिन बुधवार को ही अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। आज सुबह कैप्टन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की थी जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कैप्टन जल्दी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
लेकिन, कैप्टन के इस बयान ने उनके भाजपा में शामिल होने पर विराम लगा दिया है। कैप्टन ने कांग्रेस आलाकमान के कहने पर 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की थी।
Back to top button