लाइफस्टाइल

गाड़ी की नंबर प्लेट की रंग भी बयां करती हैं बहुत कुछ बातें, जानिए क्या है इनके पीछे की कहानी… 

Car Number Plate Color: सड़क पर कई तरह के वाहन चलते हैं। आपने अक्सर रोड पर अलग-अलग कलर के नंबर प्लेट(Car Number Plate Color) वाली गाड़ियों को चलते हुए देखा होगा। हर गाड़ी अपने रंग के हिसाब से अपने सेगमेंट को जस्टिफाई करते हैं। इससे एक फ़ायदा यह मिलता है कि इससे वाहनों के प्रयोग के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है।

सफेद नंबर प्लेट– गाड़ियों में लगा सफेद रंग का नंबर प्लेट सिर्फ प्राइवेट गाड़ियों में ही लगाई जाती है। इस प्रकार की गाड़ियों को रेंट पर उठाना या फिर किसी भी तरह व्यवसाय के लिए प्रयोग में नहीं ला सकते हैं।

पीला नंबर प्लेट- टैक्सी या कैब जैसे किसी भी तरह के व्यवसायिक कार्य करने वाली गाड़ियों में पीले नंबर के नंबर प्लेट लगे हुए होते हैं।

ग्रीन नंबर प्लेट– आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल में हरे कलर के नंबर प्लेट लगे हुए होते हैं।

ब्लैक नंबर प्लेट– लग्जरी होटलों में प्रयोग की जाने वाली गाड़ियों के नंबर प्लेट काले रंग के होते हैं।

READ MORE:  शादी करने का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, फिर मुकरा प्रेमी, अब हुआ गिरफ्तार 

रेड नंबर प्लेट– जब आप नई गाड़ी खरीदते हैं तो जब तक आपको परमानेंट नंबर प्लेट (Car Number Plate Color)नहीं मिलता तब तक आपको रेड नंबर प्लेट का उपयोग करना होता है। इस नंबर प्लेट को टेंपरेरी नंबर प्लेट भी कहा जाता है।

नीला नंबर प्लेट- इस प्रकार के नंबर प्लेट का प्रयोग दूतावासों में किया जाता है।

Related Articles

Back to top button