रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में डॉक्टर की लापरवाही के चलते महिला, और गर्भस्थ शिशु की मौत का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि डॉक्टर ने डिलवरी के दौरान महिला को गलत इंजेक्शन दे दिया। इस कारण से महिला के साथ-साथ बच्चे की भी मौत हो गई। परिजन मामले को लेकर बहुत ही ज्यादा आक्रोशित हैं। थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।
मामला रायपुर का है जहां न्यू राजेन्द्र नगर स्थित नर्सिंग साई बाबा नर्सिंग होम के डॉक्टर के पास डीडी नगर रहवासी शिवशंकर चौरसिया की गर्भवती पत्नी रागिनी की डिलवरी होने वाली थी। पिछले कुछ दिनों से रागिनी डॉ. सारिका साहू की निगरानी में थी। रागिनी के पति शिवशंकर पॉवर कंपनी के लोड डिस्पैच सेंटर में काम करते हैं।
वहीं, रविवार को डॉ. सारिका साहू ने डिलवरी से पहले रगिनी को इंजेक्शन लगाया। इसके बाद रागिनी का पूरा शरीर नीला पड़ता चला गया। कुछ समय बाद ही उनकी मृत्यु हो गई। इसमें रागिनी के गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजानों ने थाने में जाकर मामले की शिकायत कर दी।
Back to top button