छत्तीसगढ़

केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा का छत्तीसगढ़ दौरा शुरू, महंगाई को लेकर कहा- यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का असर पड़ रहा

रायपुर। केंद्र के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा और तीन अन्य मंत्रियों का आज से छत्तीसगढ़ दौरा शुरू हो गया है। केंद्र के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा सोमवार की सुबह रायपुर पहुंचे।
रायपुर एयरपाेर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वे इस दो दिवसीय प्रवास के दौरान विभागीय अधिकारियों, आमजन,भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा सामाजिक समरसता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आकांक्षी जिलों का दौरा कर रहे हैं।
READ MORE: छत्तीसगढ़: राजधानी में पकड़ाया तमिलनाडू का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर, अब होंगे कई बड़े खुलासे
इस दौरान मीडिया ने जब महंगाई को लेकर उनसे सवाल पूछा तो केंद्रीय मंत्री वर्मा ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का असर महंगाई पर पड़ रहा है। केंद्र सरकार अपनी योजनाओं से आम आदमी को सहुलियतें देने का काम कर रही है। इसके बाद मंत्री ने मोहन भागवत के अखंड भारत के बयान पर कहा कि अखंड भारत था और आगे भी बनेगा, 15 साल में कैसे ये काम करना है उसकी समीक्षा की जाएगी।
इसके बाद मंत्री रायपुर एयरपोर्ट से निकल गए और सीधे राजीव गांधी वार्ड पहुंचे। यहां उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत साहू पारा में तालाब की सफाई की। मंत्री ने खुद अपने हाथों में फावड़ा लेकर तालाब से गंदगी बाहर निकाली। इसके कुछ ही देर बात उन्होंने झाड़ू भी पकड़ लिया। उन्होंने सड़क को साफ किया।
बता दें कि मंत्री के चारों ओर भाजपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी झाड़ू लगा रहे थे। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी और संजय श्रीवास्तव उपस्थित थे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री यहां से कांकेर के लिए रवाना हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button