CG Assembly Elections 2023:
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव (CG Assembly Elections) को जीतकर 15 साल बाद प्रदेश में अपनी सरकार बनाई थी। इसके पीछे अहम भूमिका निभाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी. एस सिंहदेव थे। इस बार के चुनाव के लिए ये जोड़ी अपने पूर्ण प्रयास में लगी है। इसी के चलते दोनों नेता प्रदेशव्यापी दौरे पर निकलेंगे।
मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री 4 मई से अपने जनसंपर्क दौरे पर निकलेंगे। इस बार दोनों अलग-अलग जगह से इसकी शुरुआत करने वाले हैं। जहां मुख्यमंत्री सरगुजा संभाग के दौरे की शुरुआत करेंगे। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री का बस्तर संभाग की ओर रुख करने की तैयारी में है।
बता दें कि इन दोनों की जोड़ी को 2018 के चुनाव में जय और वीरु की जोड़ी कहा गया था। इस बार 2023 के चुनाव में भी पार्टी को इनसे काफी उम्मीदें हैं कांग्रेस 15 साल बाद आई सत्ता को फिर से गंवाना नहीं चाहती है इसीलिए वे चुनाव जीतने के अथक प्रयासों में लगे हैं।
अफसरों के अनुसार, चार मई को राजधानी से तीन हेलीकाप्टर उड़ान भरेंगे। दो मुख्यमंत्री बघेल के साथ रहेगी। एक में मुख्यमंत्री बघेल व जिले के प्रभारी मंत्री रहेंगे। दूसरे हेलीकाप्टर में सीएम सचिवालय के अफसरों के साथ अन्य अफसरों की टीम रहेगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री हर विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों का औचक दौरा करेंगे। वहां उपलब्ध नागरिक सुविधाओं, सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन, चल रहे सरकारी कामों और कार्यालयों आदि का निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों, प्रमुख व्यक्तियों व जनप्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष भेंट और चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री व उनकी टीम लोगों से फीड बैक और सुझाव लेगी।
भाजपा में भी कम नहीं तैयारियां
भाजपा 2018 में हुए छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव(Assembly Elections) में सत्ता गंवाने के बाद और पिछले उप चुनाव में हुई हार के बाद 2023 के चुनाव में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं। भाजपा ने 2023 के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है वे 2018 में कोई अपनी हार को दोहराना नहीं चाहती है इसीलिए हाईकमान द्वारा छत्तीसगढ़ में भाजपा की छवि को सुधारने का टास्क प्रदेश के सभी नेताओं को दिया गया है।
Back to top button