छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगवारदात

CG Breaking : जज के बंगले में मिली भृत्य की लाश, मृतक के भाई ने कहा- कुत्ते के पास जबरन सुलाते थे, और…

कोरिया। कोरिया डिस्ट्रिक्ट जज के बंगले में कर्मचारी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी जिले के डिस्ट्रिक्ट जज ओपी गुप्ता के सरकारी बंगले में कर्मचारी महमूद आलम कचहरी पारा बैकुंठपुर निवासी की लाश मिली मिली है। मृतक जिला कोर्ट बैकुंठपुर में भृत्य पद पर पदस्थ था।

READ MORE: राहुल गांधी के निर्देश पर किया काम, प्राथमिकता नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता !

मृतक के भाई ने जज पर लगाए गंभीर आरोप

मृतक के भाई महफूज आलम ने बताया कि तीन दिवस पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा अपने बंगले पर कुत्ते की तबीयत खराब होने का हवाला देकर बुलाया गया था और मृतक घर पर रहकर ही काम कर करता था और जज के बोलने पर वह 2 दिनों से सरकारी बंगले पर रुक रहा था।

READ MOREछत्तीसगढ़ : वैक्सीनेशन के बाद इस महिला के शरीर में आई चुंबकीय शक्ति, चिपकने लगे हैं लोहे और स्टील के बर्तन

कुत्ते के पास सुलाते थे मेरे भाई को

महफूज आलम ने बताया कि उसके भाई को जज अपने पालतू कुत्ते के पास जबरन सुलाते थे। मृत्यु से पूर्व महमूद आलम ने भाई को बताया था कि उसकी जिंदगी कुत्ते से भी बदतर हो गई हैं, जज के आदेश का पालन नहीं करने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जाती थी।

READ MORE: इस बैंक में केवल 250 रूपयें में खुलवाएं ये खाता, मिलेंगे 15 लाख, जानिए इस स्पेशल स्कीम के बारे में

ड्रायवर से मिली मौत की खबर

जज का ड्राइवर ओम प्रकाश मिंज करीब 8:30 बजे आया और उसने बताया कि उसे जज साहब जरूरी काम से बुला रहे हैं बंगले पहुंचते ही जज ने उसे बताया कि तुम्हारे भाई आलम की मौत हो गई है।

READ MORE: एसीबी की कार्रवाई : रिश्वत लेते जनपद सीईओ समेत तीन पटवारी पकड़ाए

उसकी बॉडी बंगले में पड़ी है मैंने जाकर देखा तो कुत्ते के बांधने वाली जगह पर मेरे भाई का की बॉडी पड़ी हुई थी। बता दें कि मृतक के भाई ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस के नाम एक पत्र लिख पूरी घटनाक्रम की जानकारी का उल्लेख कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button