रायपुर। 10वीं व 12वीं की परीक्षा दिलाने वाले खिलाड़ी छात्रों के लिए यह अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा छात्रों को बोनस अंक दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने लोक शिक्षण संचालनालय से प्रदेशभर के खिलाड़ी छात्रों की सूची मंगाई है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोनस अंक के लिए खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, साक्षर भारत कार्यक्रम अनुदेशकों को शामिल किया है। खिलाडिय़ों की अलग-अलग श्रेणी के आधार पर बोनस अंक का निर्धारण किया गया है। इसमें राष्ट्रीय खिलाड़ी को 15 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा का जौहर दिखाने वालों को 20 अंक दिए जाएंगे। बोनस अंक की पात्रता इस वर्ष परीक्षा दिलाने वाले विद्यार्थियों को देने के आदेश के बाद खिलाड़ी छात्रों का इसका लाभ मिलेगा।
जिले के छात्रों को भी मिलेगा लाभ
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रावधान को लागू करने से जिले के उन छात्रों को भी लाभ मिलेगा जो खेल के क्षेत्र को करियर बनाकर चल रहे है। खेल के अलावा एनसीसी व स्काउट गाइड के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा। बोनस अंक मेरिट सूची में छात्रों की जगह निर्धारण करने में विशेष रुप से काम आता है।
दो साल से था बंद
बोर्ड परीक्षार्थियों को बोनस अंक देने की व्यवस्था बीते दो वर्ष से बंद थी। माशिमं के अधिकारी बीते दो वर्षों से ब्लाइंडेड मोड में इम्तिहान होने की वजह से मेरिट लिस्ट भी नहीं जारी कर रहे थे। इस सत्र इम्तिहान ऑफलाइन मोड में होने हैं। ऑफलाइन मोड में इम्तिहान होने की वजह से कोरोना काल से पूर्व जितनी प्रक्रियाओं का पालन परीक्षा के दौरान होता था। उन सब प्रक्रियाएं के तहत माशिमं के अधिकारी काम कर रहे हैं।
लगभग 6 लाख 70 हजार परीक्षार्थियों ने कराया है पंजीयन
इस वर्ष दसवीं की परीक्षा के लिए 3 लाख 80 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। इसी तरह से 12वीं में 2 लाख 90 हजार छात्रों ने पंजीयन कराया है। इसके अलावा लगभग 20 से 25 हजार प्राइवेट के विद्यार्थी है।
इस बार परीक्षा और मूल्यांकन के दौरान गोपनीयता बरतने के लिए ओएमआर शीट की व्यवस्था रखने पर विचार किया जा रहा है। उत्तर पुस्तिक में पेज की संख्या 40 से कम रहेगी। परीक्षा के दौरान हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश माशिमं सचिव ने केंद्र प्रभारियों को दिया है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. विजय कुमार गोयल ने कहा, ऑफलाइन परीक्षा होने की वजह से बोनस अंक खिलाडिय़ों और एनसीसी कैडेट्स को दिया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी मांगी है।
Back to top button