छत्तीसगढ़

खाद्य संचालक ने कई बार जारी किया आदेश, ट्रांसफर के 11 माह बाद अधिकारी को किया रिलीव, जानिए…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में तबादले के 11 माह बाद अधिकारी को किया रिलीव किया है। खाद्य संचालनालय ने एक सहायक खाद्य अधिकारी का 18 मार्च 2021 को रायपुर से गरियाबंद तबादला किया था। अब 11 माह बाद सहायक खाद्य अधिकारी मदन मोहन साहू को रिलीव किया गया है।
अधिकारी का राजधानी से मोह खत्म नहीं हो रहा था। लंबे समय तक खाद्य शाखा के कंट्रोलर ने भी उन्हें रिलीव नहीं किया था। जबकि अधिकारी को रिलीव करने के लिए खाद्य संचालनालय ने बार-बार नोटिस जारी किया।
संचालनालय ने सख्त आदेश जारी करते गरियाबंद ज्वाइन नहीं करने पर निलंबन कार्रवाई करने को कहा था, जिसके बाद शुक्रवार को अधिकारी को रिलीव किया गया।
READ MORE: CGBSE BOARD EXAMS: अब खिलाडिय़ों और एनसीसी कैडेट्स को मिलेंगे बोनस अंक, माशिमं ने लोक शिक्षण संचालनालय से मंगाई सूची
राशन दुकानों में मिली थी गड़बड़ी, चहेतों पर रहम
तकरीबन डेढ़ साल पहले रायपुर खाद्य साखा में नए कंट्रोलर के आने के बाद से राशन दुकानों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई हुई।
चौंकाने वाली बात यह है कि एक जैसी गड़बड़ी मिलने के बाद भी खाद्य शाखा के अधिकारियों द्वारा मनमाना प्रकरण बनाया गया।
 कुछ राशन दुकानों में मामूली गड़बड़ी मिलने पर सख्य कार्रवाई की गई। दूसरी ओर चहेते दुकान संचालकों के दुकान निलंबन की कार्रवाई भी नहीं हुई।
दूसरी ओर अभी भी पुराने लोग ही दुकानें चला रहे हैं। कुछ दुकानों में दिखावे की कार्रवाई की गई, लेकिन कुछ दुकानों को नोटिस तक जारी नहीं किया गया।

 

 

 

Related Articles

Back to top button