छत्तीसगढ़सियासत

अब खैरागढ उपचुनाव में 10 प्रत्याशी उतरेंगे मैदान में, इन दो उम्मीदवारों ने वापस लिए नाम, जानिए किनके बीच होगा मुकाबला… 

KHAIRAGARH BY-ELECTIONS: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में उप चुनाव होने वाले हैं। इस उपचुनाव में अब 12 नहीं बल्कि 10 उम्मीदवार मैदान में उतरने वाले हैं। नाम वापसी के अंतिम दिन यानी कि सोमवार को दो उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए।
मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों में प्रत्याशी अमरदास मल्हारी और सुनील पांडे का नाम शामिल। इन दोनों ने पहले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था लेकिन अचानक उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। उनके नाम वापस लेने की वजह से बहुत सारी बातें की जा रही है।
READ MORE: बचपन के प्यार के लिए लव मैरिज वाली पत्नी को मारा, हत्या से पहले स्क्रिप्ट तैयार कर प्रेमिका के साथ किया रिहर्सल, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
जैसे ही नाम वापसी की प्रक्रिया हुई कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी तारण प्रकाश सिन्हा ने एनआईसी में राजनीतिक दलों की मौजूदगी में ईवीएम और वीवीपैट का पहला रिमाइंडर शंकर मशीन रिजर्व कर ली। खैरागढ़ चुनाव के लिए स्ट्रांग रूम कमला देवी शासकीय महाविद्यालय राजनांदगांव में बनाया गया है। ईवीएम के इन मशीनों को वहां रखा गया है।
अब ये प्रत्याशी उतरेंगे मैदान में 
खैरागढ़ उपचुनाव में जीत की आस में चरण दास साहू फॉरवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी, संतोषी प्रधान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, डालचंद साहू अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, यशोदा वर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, नरेंद्र सोनी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, नितिन भंडारेकर शिवसेना, कोमल जंघेल भारतीय जनता पार्टी, संतोष धुर्वे निर्दलीय, अरुण बनाफर निर्दलीय और मोहन भारती राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से चुनावी मैदान में उपस्थित हैं।

Related Articles

Back to top button