छत्तीसगढ़

छत्‍तीसगढ़ में जारी है बारिश का दौर, इन जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

रायपुर :छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे से रूक रूककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के रायगढ़, कोरबा, सरगुजा जिले के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। बारिश की वजह से उन इलाकों में जल भराव और बाढ़ का भी खतरा है। वहीं कोरिया, सूरजपुर और पेंड्रा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट और बिलासपुर, कोरबा और मुंगेली जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ रायपुर में हो रही लगातार बारिश की वजह से अनेक हिस्से जलमग्न हो गए हैं। रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते मौसम में ठंडकता आ गई है और रायपुर का अधिकतम तापमान भी पांच डिग्री सेल्सियस घटकर 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगस्त माह में भरपूर वर्षा होने के आसार है।

Related Articles

Back to top button