छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में ईडी की रेड: रायपुर समेत 4 जिलों में ED की दबिश, दस्तावेजों की जांच जारी

Chhattisgarh ED Raid: विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही केंद्रीय जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ईडी के छापे पड़े हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम 4 जिले रायपुर, अंबिकापुर, कोरबा और धमतरी पहुंची है। ऐसी खबरें हैं कि ईडी इस बार बड़े-बड़े व्यवसायियों के घर पहुंची है। सूत्रों के अनुसार राजधानी रायपुर के कचना क्षेत्र में ईडी की जांच जारी है। कहा जा रहा है जिन कारोबारियों के घर जांच चल रही है वे आईएएस रानू साहू के करीबी हैं।

कोरबा में स्टेशन रोड निवासी पूर्व पार्षद और व्यवसायी शिव अग्रवाल के यहां सुबह 5 बजे से ईडी की टीम ने दस्तक दी। घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक टीम ने घर के सभी लोगों को एक कमरे में रखकर कर जांच करना शुरू किया।

करीब 5 घंटे तक जांच के बाद ईडी की टीम खाली हाथ वापस लौट गई। उधर एक और टीम ने व्यवसाई रूड़ मल अग्रवाल के घर और दुकान में छापा मारा। अधिकारियों के साथ सुरक्षाबल के जवान घर के बाहर निगरानी करते देखे गए। रुड़ मल अग्रवाल के घर कार्रवाई के दौरान अब तक क्या मिला है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

वहीं धमतरी में भी ईडी द्वारा दो व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारे जाने की खबर है। इनमें से एक राइस मिलर, दूसरा ठेकेदार बताया जा रहा है। ईडी के अंबिकापुर में भी व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारने की खबर सामने आ रही है। छापामारी के बीच ऐसी भी खबरे हैं ईडी ने बीजापुर जिला प्रशासन को पत्र लिखकर डीएफएफ फंड का ब्यौरा मांगा है।

 

बता दें कि राज्य में कांग्रेस हमेशा से ही ये कहती आई है कि केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेस बघेल पहले ही ये बयान दे चुके हैं कि ईडी की टीम चुनाव के करीब आने पर और परेशान करेगी।

Related Articles

Back to top button