छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

CG Weather Report: बदलेगा छत्तीसगढ़ का मिजाज, फिर मेहरबान हो सकता है मानसून, जानिए आपके शहर में कब होगी बारिश…

रायपुर। सितंबर के पहले दो दिनाें में 77 फीसदी कम बारिश हुई है। लेकिन एक दिनों बाद यानी 4 सितम्बर से राज्य में अच्छी वर्षा की संभावना जतायी जा रही है। बंगाल की खाड़ी और प्रदेश के आसपास कुछ मजबूत सिस्टम बन रहे हैं। इसलिए इनके असर के कारण राज्य के दक्षिण छत्तीसगढ़ में 4 से 6 सितंबर तक भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर और आसपास भी मौसम बदल सकता है।
READ MORE: भारत में ISIS खुरासान कर सकता है बड़े हमले, राइट विंग के नेता और मंदिर निशाने पर, पाकिस्तान से जुड़ें हैं जड़…
जानकारी के मुताबिक, बारिश होने की वजह से तापमान में कमी आएगी। बता दें कि अगस्त में 66 फीसदी कम बारिश के बाद सितंबर की शुरुआत भी कोई बहुत अच्छी नहीं रही है। महीने के पहले दो दिन में महज 2.2 मिमी ही बारिश हुई। मौसम विभाग के विगत 30 साल के रिकार्ड के आधार पर दो दिन में 9.5 मिमी बारिश का अनुमान लगाया गया था। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में बस हल्की बारिश ही हुई।
READ MORE: चुनाव आयोग अगले साल यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनाव कराने में असमर्थ, जानें क्या है समस्या…
सबसे ज्यादा बारिश 14.5 मिमी बालोद जिले में रिकार्ड की गई। धमतरी में 10.5, बीजापुर में 8.6, सुकमा में 9.7, दुर्ग में 6.5 और कांकेर में केवल 5.7 मिमी पानी गिरा। लालपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक एक मानसून द्रोणिका नलिया, उदयपुर, गोंडा, गोंदिया, गोपालपुर और उसके बाद पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: IPS संतोष सिंह का IACP अवॉर्ड 2021 के लिए ‘अंडर-40’ में हुआ चयन, UP के IPS अमित कुमार भी शामिल
एक चक्रवात पश्चिम-मध्य और उससे लगे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश, उत्तर तटीय तमिलनाडु के ऊपर है। इनके असर के कारण आज यानि तीन सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई जा है। कल, 4 सितंबर से राज्य में बारिश की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button