बिग ब्रेकिंगवारदात

गेम के लिए बाप की निर्मम हत्या, मोबाइल गेम खेलने पर टोकते थे पिता, नाबालिग बेटे ने गला दबाकर मौत के घाट उतारा

गुजरात के सूरत से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें अपने ही सगे बेटे ने मोबाइल गेम के चलते बाप की निर्मम हत्या कर दी है। हम सभी के जीवन में मोबाइल का बड़ा महत्व है। इसके बिना आज जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। लेकिन यही मोबाइल अब कई लोगों की जान का दुश्मन बन रहा है।

the guptchar

इस मामले की शुरुआत तब होती है, जब बाप अपने नाबालिग बेटे को मोबाइल पर गेम खेलने के लिए फटकार लगाते हैं। लेकिन गुस्साए बच्चे ने बाप की एक न सुनी और गला घोट कर उनकी हत्या कर दी। यही नहीं इस मौत को हादसे का रूप देने के लिए बेटे ने बड़े शातिर आना ढंग से बाप के बाथरूम में गिरकर घायल होने की झूठी कहानी भी सुनाई।

Read more BREAKING: मुख्यमंत्री निवास के सामने सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार…

डॉक्टरों को बेटे की बात पर संदेह हुआ। ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद मौत की असल वजह का खुलासा हो पाया। पुलिस ने नाबालिग बेटे को हिरासत में ले लिया है।

मंगलवार को पिता को नई सिविल लाइन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों से पत्नीडॉली और पुत्र ने यही कहा था, कि ”हफ्ते भर पहले पिता बाथरूम में गिर पड़े थे और मंगलवार को जब सोए तो सो कर ही नहीं होते”

Read more फोन में दूसरी औरत की फोटो देखकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, शव के साथ बिताई रात, सुबह पहुंची थाने

लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो आखिरकार बेटे को सच कबूल करना ही पड़ा बेटे ने बताया कि, वह पूरा दिन मोबाइल पर गेम खेलता रहता था। जिसके कारण उसके पिता परेशान होते थे और उसे हमेशा डांटते रहते थे। मंगलवार को मां घर से बाहर गई थी तब पिता की डांट को लेकर बेटे से झगड़ा हो गया झगड़ा हाथापाई में बदला और नाबालिग बेटे नहीं पिता की गला घोट कर दर्दनाक हत्या कर दी।

Read more CG BREAKING: जनता पर महंगाई की एक और मार, इतने प्रतिशत बढ़ाया गया बसों का किराया

Related Articles

Back to top button