CG WEATHER UPDATE:
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने पहले ही दस्तक दे दी है। किंतु कुछ दिनों से बारिश में कमी देखने को मिल रही थी। अब इस बीच राज्य के किसानों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही हैं।
मौसम जानकारों के अनुसार, अगले 24 घंटों के भीतर राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। मानसून की वजह से बस्तर,बिलासपुर और दुर्ग संभागों का तापमान तेजी से गिरा हैं। जिसके कारण वहां बारिश का माहौल बन रहा हैं। कई जगहों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई जा रही है।
राजधानी रायपुर में भी हल्की बारिश होने की आशंका जताई जा रही हैं। वहीं, महासमुंद जिले का तापमान अभी भी बढ़ा हुआ है। जिले का तापमान वर्षा ऋतु में 35.3 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं, राजधानी रायपुर का तापमान 33.8, धमतरी का 33.6 और कोरबा का 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
Back to top button