सियासत

National News: मोदी पहुंचे हैदराबाद, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में PMमोदी भी रहेगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे। वह रविवार को यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। विशेष विमान से पहुंचे श्री मोदी की अगवानी तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने की हालांकि, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शामिल नहीं हुए। राज्य सरकार की ओर से तेलंगाना के मंत्री टी. श्रीनिवास यादव ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। PM

गौरतलब है कि पिछले छह महीने में यह तीसरी बार है, जब मुख्यमंत्री केसीआर हवाई अड्डे पर श्री मोदी के स्वागत के दौरान अनुपस्थित रहे। इससे पहले दिन में केसीआर ने उसी हवाई अड्डे पर विपक्षी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की अगवानी की। PM

READ MORE: CG WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ किसानों के लिए राहत भरी खबर, अगले 24 घंटों के भीतर बारिश के आसार… 

हवाई अड्डे से श्री मोदी हाईटेक सिटी के नोवोटेल होटल में हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के लिए हेलिकॉप्टर से निकले, जहां वह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे।राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तीन जुलाई की शाम तक जारी रहेगी।

प्रधानमंत्री रविवार शाम को परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और रात भर हैदराबाद में रुकेंगे। वह चार जुलाई की सुबह आंध्र प्रदेश के भीमावरम के लिए रवाना होंगे।भाजपा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को सत्ता से बेदखल करने के लिए योजना बना रही है। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के सभी मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button