बिग ब्रेकिंग

Train Accident:पैसेंजर ट्रेन में अचानक लगी आग,ट्रेन रोककर बचाई यात्रियों की जान

रविवार की सुबह स्टेशन से रवाना होने के बाद पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लगने से हडकंप मच गया। घटना बिहार के रक्सौल के पास की है। इंजन से धुंआ उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। किसी तरह इसकी सूचना चालक दल तक पहुंचाई गई इसके बाद ट्रेन रोककर सभी यात्रियों को उतारा गया। इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया। Train Accident

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 5 बजे रक्सोल से पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई। रक्सौल से निकलकर नरकटियागंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भोलाही स्टेशन पहुंचने वाली थी कि इस दौरान इंजन से भारी धुआं उठने लगा। धुआं उठता देख यात्रियों मे हड़कंप मच गया। इंजन में आग लगने की सूचना चालक दल को मिली तो तत्काल ट्रेन रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित किया गया। इंजन की आग बोगियों तक नहीं फैली थी इस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।

READ MORE: National News: मोदी पहुंचे हैदराबाद, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में PMमोदी भी रहेगे शामिल

आग इंजन के पिछले हिस्से में लगी थी। ट्रेन रोकने के बाद फायर ब्रिग्रेड को बुलाया गया। मौके पर पहुंची दमकल वाहनों ने आग पर काबू पा लिया। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। हालांकि घटना से किसी भी यात्री को नुकसान नहीं यह राहत की बात रही। घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। बताया जा रहा है कि ट्रेन स्टेशन के आउटर में होने के कारण धीमी रफ्तार चल रही थी। इससे आग नहीं फैल सका। Train Accident

Related Articles

Back to top button