CG WEATHER UPDATE:
रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अभी से ही तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। आजकल धूप के कारण लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है। इन दिनों रोज सूरज की तपिश बढ़ती ही जा रही है। लोग गर्मी और उमस से हलाकान होने लगे है। अब इस बीच छत्तीसगढ़ के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी रायपुर में आज तेज बारिश हो सकती है।
बता दें कि गुरुवार को राजधानी रायपुर के साथ कांकेर आदि क्षेत्रों में धूल भरी आंधियों के साथ हल्की बुंदाबांदी भी हुई। यहां तक कि तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश भी हुई। इस प्रकार मौसम का मिजाज बदलने से देर शाम भारी गर्मी से लोगों को राहत भी मिली।
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि राजधानी रायपुर में आज का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। श्रीनगर में मिनिमम टेम्प्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
Back to top button