छत्तीसगढ़

CG WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, आज इन 3 जिलों में बारिश के आसार… 

CG WEATHER UPDATE: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव हुआ है। कल यानी बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में दोपहर को कड़ी धूप पड़ने के बाद देर शाम को बादल छाया रहा। इसके साथ ही तेज हवा और वर्षा भी हुई। गरियाबंद जिले के मैनपुर में बुधवार को करीब दो सेंटीमीटर बारिश गिरी। दूसरी ओर बिलासपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई।
बताया जा रहा है कि प्रदेश के उत्तर में उत्तरी और दक्षिण में दक्षिणी हवा आने की वजह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इस वजह से आज भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
READ MORE: परसा ओपन कास्ट कोयला खदान को मिली मंजूरी, पेड़ों की होगी कटाई, ग्रामीणों को छोड़ना होगा बसेरा, अब स्थानीय कर रहे विरोध
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, खास तौर पर बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा जिले में मौसम ज्यादा खराब रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा कि एक द्रोणिका दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक से पश्चिमी विदर्भ तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैली हुई है। प्रदेश के उत्तर में उत्तरी और दक्षिण में दक्षिणी हवा आने के कारण गुरुवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा की संभावना है। वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button