रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव बीते कुछ दिनों से बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में आज छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं, आने वाले दो दिनों तक तापमान में किसी भी प्रकार के बदलाव के आसार नहीं है।
आपको बता दें कि बीती रात कई शहरों में हल्की से मध्यम बरसात हुई है। आज और कल भी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, द्रोणिका की वजह से छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे। आने वाले दो दिनों तक तापमान में किसी भी तरह के बदलाव के आसार नहीं है। तापमान में भी कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावनाएं नहीं हैं।