रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले चार दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है।
असल में, छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों पहले बारिश हुई थी जिसके बाद मौसम साफ होते ही हवा की दिशा में बदलाव हुआ है। जिसके बाद कई इलाकों में शीतलहर के हालात बने हुए हैं। बलरामपुर के सामरी पाठ सहित मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।