छत्तीसगढ़
CGBSE Board exam 2022: स्टूडेंट्स को मिली सहूलियत, अब असाइनमेंट की अनिवार्यता हुई खत्म, बोर्ड ने फैसले से लिया यू टर्न, जानिए…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएँ शुरू होने जा रही हैं। अब इस बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। अब बोर्ड के इन छात्रों को असाइनमेंट जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। ये बच्चे अब सीधे मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।
जानकारी के अनुसार, आज यानी शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल की ने एक आदेश जारी किया जिसमें यह कहा गया है कि सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के 10वीं और 12वीं के रेगुलर छात्रों को बोर्ड एग्जाम में शामिल होने के लिए प्रत्येक सब्जेक्ट के 2 असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य था, अब इस अनिवार्यता को हटा दिया गया है।
अब स्टूडेंट्स बिना असाइनमेंट जमा किए ही मेन एग्जाम में शामिल हो सकेंगे। इस संबंध में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल की तरफ से आदेश जारी किया गया है।
READ MORE: KTUJM Semester Exams 2022: पत्रकारिता विश्वविद्यालय में इस मोड में आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं, देखिए आदेश
मालूम हो कि बोर्ड ने इससे पूर्व असाइनमेंट को अनिवार्य किया था। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए 2 असाइनमेंट जमा करने का नियम अनिवार्य किया गया था।
उस दौरान एक आदेश जारी किया गया था जिसमें यह भी कहा गया था कि यदि कोई छात्र किसी भी कारण से असानइमेंट जमा नहीं करता तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन अब बोर्ड ने अपना यह फैसला बदल दिया है।