CGBSE BOARD EXAM 2022:
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले माह यानि 2 मार्च से 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। जब से कोरोना हुआ उसके बाद से स्कूल बंद कर दिये गए थे। अब करीब दो साल बाद स्कूल खुलने जा रहे हैं। इसके साथ एक काफी लंबे अन्तराल के बाद छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इस वजह से इस बार छात्रों को कुछ छूट भी दी गई है।
जानकारी के अनुसार, दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च तक होगी। वहीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च को समाप्त होने वाली हैं। परीक्षा केंद्रों में एडमिट कार्ड के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ जिन भी छात्रों के पास स्कूल यूनिफ़ॉर्म उपलब्ध नहीं हैं वे सिविल ड्रेस में भी बोर्ड की परीक्षाएं दे सकते हैं।
कोरोनाकाल के मद्देनजर बोर्ड द्वारा ‘सर्दी-खांसी’ वाले विद्यार्थियों के लिए दूसरे कमरे में बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों में एक अलग कमरा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। 1 मार्च को सभी स्कूलों को भी सेनेटाइज किया जाएगा।
Back to top button