छत्तीसगढ़

CGBSE BOARD EXAM 2022: 2 मार्च से शुरू होने जा रही 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया एडमिट कार्ड

CGBSE BOARD EXAM 2022:
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 10वीं- 12वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने जा रही हैं। अब माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) ने कक्षा 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस बार 10वीं में तीन लाख 80 हजार 27 बच्चे पंजीकृत हुए हैं।
इनमें तीन लाख 77 हजार 667 नियमित और दो हजार 360 प्राइवेट परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। ठीक इसी प्रकार इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल दो लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया है। इनमें से दो लाख 89 हजार 808 परीक्षार्थी नियमित हैं। वहीं, तीन हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी हैं।
READ MORE: IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 आज, वनडे के बाद टी-20 सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
जानकारी के अनुसार, माशिमं मुख्य परीक्षा इस बार 6787 परीक्षा केंद्रों में होने जा रही है। कोविड-19 के चलते इस साल माध्यमिक शिक्षा मंडल की मुख्य परीक्षा 2022 के लिए मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह इसलिए ताकि शारीरिक दूरी का पालन किया जा सके।
कोरोना को देखते हुए बोर्ड ने इस बार यह निर्णय लिया है कि जहां पर विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं वहीं परीक्षा होगी। परीक्षा में किसी भी तरह का नकल न हो पाए इसके लिए एक टीम लगातार निरीक्षण करेगी। अगर इस दौरान किसी भी तरह का कोई भी नकल प्रकरण पाया जाता है तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button