छत्तीसगढ़

CGPSC 2020 मेंस के नतीजे घोषित: 522 कैंडिडेट्स का हुआ सिलेक्शन, 175 पदों के लिए 21 से इंटरव्यू…

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) 2020 की मेंस परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। मेंस की लिखित परीक्षा के बाद 522 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। 175 पदों के लिए 522 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चिन्हित किया गया है। साक्षात्कार 21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक होगा। CGPSC 2020 की मुख्य परीक्षा 26, 27,28 और 29 जुलाई को आयोजित की गई थी।
लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि अब भारतीयों को साक्षात्कार दिनांक से 1 दिन पूर्व मूल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा जिन अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कराया जाएगा उन्हें साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी
READ MORE: मां के साथ अवैध संबंध होने पर महिला ने ससुर पर किया टंगिया से वार, नाले में छिपा दी लाश, अगले दिन फेंक दिया नदी में, गिरफ्तार
आयोग ने कोरोना गाइडलाइन फॉलो करते हुए यह भी निर्देश जारी किया कि अभ्यर्थियों को फेस मास्क लगाना और हैंड वॉश, सेनीटाइजर रखना अनिवार्य है इसके बिना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इंटरव्यू की पहली पाली सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 1 बदे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।

Related Articles

Back to top button