रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया है जिसके के मुताबिक, कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर और जीडीएमओ की कुल 33 वैकेंसी है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए आपको आवेदन ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://www.psc.cg.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लोग सेवा आयोग द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2022 है। इन 33 पदों पर सेलेक्ट होने के बाद मैट्रिक्स लेवल-13 की सैलरी मिलेगी।
इन पदों पर होगी भर्ती:
कैजुअल्टी ऑफिसर- 21
जनरल ड्यूटी ऑफिसर- 12 पद
कुल वैकेंसी- 33
शैक्षणिक योग्यता
कैजुअल्टी ऑफिसर –क्लिनिकल चिकित्सा में ग्रेजुएशन (एनएमसी/एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्था से एमबीबीएस पास)।
मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
जनरल ड्यूटी ऑफिसर- चिकित्सा विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन।