रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। यहां तेजी से कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब इसी क्रम में यहां के चंदखुरी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी परिसर में कोरोना विस्फोट हुआ है।
परिसर में एक महिला प्रशासनिक अधिकारी के भी संक्रमण की चपेट में आने की खबर सामने आई है। संक्रमित मिले सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले एक सप्ताह में 5 लोगों की मौत हो गई है। दूसरी लहर खत्म होने के उपरांत रायपुर में एक दिन में तीन लोगों की मौत का यह पहला मामला है। कोरोना की वजह से तीन मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, तीनों को कोरोना के अतिरिक्त स्वास्थ्य संबंधी कई और भी दूसरी परेशानियां थीं। अब इनको मिलाकर रायपुर में कुल 3 हजार 146 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि अब पूरे प्रदेश में मौतों की संख्या बढ़कर 13 हजार 609 हो गई है।
Back to top button