रायपुर। छत्तीसगढ के मौसम में समुद्र से आ रही हवाओं की वजह से बहुत ही जबरदस्त प्रभाव पड़ा है। आज प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।
हवाओं के कारण मौसम में बदलाव हुआ है और इस वजह से ठंड में भी थोड़ी कमी आई है। प्रदेश में गुरुवार से ही मौसम में बदलाव हुआ है। गुरुवार को दिनभर बादल छाए हुए थे जिसके कारण ठंड में कमी देखने को मिली।
बता दें कि आज प्रदेश के सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा में हल्की बारिश की संभावना है। बस्तर और कांकेर में भी हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने गरियाबंद, बालोद राजनांदगांव, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग और धमतरी में भी हल्की बारिश होने के संकेत दे दिए हैं।