बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हादसे(Train Accident) का मामला सामने आया है। यह खबर दिल दहला देने वाली है। यहां चलती ट्रेन से एक गर्भवती महिला गिर गई।
जानकारी के अनुसार, एक गर्भवती महिला चलती ट्रेन से गिर गई। उस महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पेण्ड्रा रोड के पास चलती ट्रेन से एक महिला की गिरने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस और RPF की टीम मौके पर पहुंची और सिम्स में भर्ती कराया। फ़िलहाल, महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस महिला के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में लगे है।